पूर्व पार्षद ने की रमजान में मस्जिदों के समक्ष पथ प्रकाश,सफाई कराने की मांग
हरिद्वार। पूर्व पार्षद सरफराज गौड ने मेयर किरण जैसल से माहे रमजान के दौरान ज्वालापुर में मस्जिदों के समक्ष पथ प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई के साथ-साथ चूने का छिड़काव कराने की मांग की है। सरफराज गौड ने कहा कि मस्जिदों में तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है। देर रात्रि तक नमाजियों का आना-जाना मस्जिदों में लगा रहता है। इसलिए मस्जिदों के समक्ष उचित प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए। नियमित सफाई व्यवस्था लागू करने की मांग करते हुए सरफराज गौड ने कहा कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की एक शाखा ज्वालापुर में भी संचालित की जाए। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी मांग की है पूर्वजों के समय से गृह कर देते चले आ रहे परिवारों में पुत्र, भाई, बहन अलग से गृह कर जमा करना चाहते हैं। उनका अलग खाता निःशुल्क खोला जाए। जिससे नगर निगम की आय भी बढ़ेगी।