विद्युत विभाग की कार्यशैली पर रोष जताते हुए व्यापारियों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
हरिद्वार। व्यापारियों ने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर रोष जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर की कार्यवाही की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि सप्लाई बंद होने पर अधिकारी कोई जवाब नहीं देते हैं,सरकारी नंबर भी बंद हो जाते हैं। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों की बैठक कर विद्युत विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए जल्द व्यवस्थाएं न सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ गैरजिम्मेदार अधिकारी बजट एस्टिमेट पास होने ओर सरकार द्वारा ट्रांसफार्मर की समुचित व्यवस्था करवाने के बाद भी सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। हरिद्वार के कई यात्री बाहुल्य इलाके गर्मी सीजन में विद्युत कटौती के साथ रात में बार-बार कट लगने से परेशान रहते हैं। मौसम खराब होने या हल्की सी बारिश होने पर ओवर लोड का बहाना बनाकर सप्लाई बंद कर दी जाती हैं। उस समय विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों सहित दफ्तरों के सरकारी नंबर भी बंद हो जाते हैं। विशेषकर हरकी पैड़ी से सटे हुए इलाके जिसमें मुख्य उतरी हरिद्वार के भूपतवाला,खड़खड़ी नई बस्ती,अपर रोड, मायापुर,बस स्टैंड एवं बाजारों में पिछले सीजन में शहर लोगों और बाहर से आने वाले यात्रीयों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसके लिए विभाग से ओवर लोड वाले इलाकों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या दूर करने की मांग की गयी थी। सेठी ने कहा कि जानकारी करने पर पता चला कि सरकार द्वारा बजट पास कर समुचित ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी कर दी गयी है। लेकिन अयोग्य ठेकेदारों को विद्युत विभाग द्वारा व्यवस्थाएं सौंपने के कारण एक वर्ष बीतने के बाद भी समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। व्यापारी नेता संजय संतोषी ने कहा कि विभाग द्वारा स्थाई कार्य नहीं कराए जाने के कारण ऑफ सीजन के समय ही ओवर लोड व अन्य कारणों से 5घंटे तक सप्लाई बाधित हो रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को जनहित में विभाग को समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए निर्देश देने चाहिए। बैठक में जिला मंत्री रवि बांगा,खडखडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा,दीपक शर्मा,महेश बलूनी,एस.एन.तिवारी,अनिल कोरी,राकेश सिंह,पवन पांडे,रमन कुमार,लक्की अनेजा,नंदकिशोर पांडे,हुकुम सिंह,दिनेश कुमार,अनिल शर्मा,सोनू चौधरी समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।