साईबर सैल ने ठगी का शिकार हुए पीड़ितों को वापस करायी रकम
हरिद्वार। साईबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद लोग साईबर अपराधियों के जाल में फंस रहे हैं। ऐसे ही दो मामलो में कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस के साईबर सैल ने दो पीड़ितों को उनकी रकम वापस दिलाने में कामयाब रही। साईबर ठगी का शिकार बने लोगों की मदद के लिए साईबर सेल का गठन किया गया है। हाल ही में साईबर ठगी के दो मामले साईबर सैल के सामने आए। जिनमें पीड़ित पक्ष ने बिना समय गंवाए घटना की पूरी जानकारी साईबर सेल को दी। शेयर मार्केट में निवेश के लिए प्रमाणिक स्टॉक्स की जानकारी देकर तुरंत लाभ कमाने के लिए शेयर मार्केट में निवेश करवाकर साईबर ठगों ने एक पीड़ित से 3,30,000रूपए ठग लिए थे। पीडित के शिकायत दर्ज कराने पर साईबर सैल ने तेजी से कार्यवाही करते हुए जिन खातों में ठगी गयी रकम ट्रांसफर की गयी थी,को सीज कर पीड़ित के 79,000रूपए वापस दिला दिए। बाकी रकम को भी जल्द बरामद करने के लिए साईबर सैल प्रयास कर रहे हैं। एक अन्य मामले में साइबर ठगों ने पीडिता से एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर 2,62,000 रुपए ठग लिए। शिकायत मिलने पर साइबर सैल ने कार्यवाही कर कुछ बैंक खातों को फ्रीज कर ठगी गई रकम में से पीड़िता को कुल 1,99,000 रूपए वापस कराए। बाकी रकम को भी वापस दिलाने के लिए कार्यवाही जारी है। रकम वापस मिलने पर पीड़ितों ने साईबर सैल का आभार जताया।