महिला दिवस पर किया बसंत उत्सव मेले का आयोजन


हरिद्वार। महिला दिवस के उपलक्ष्य में कनखल सती कुंड स्थित महिला महाविद्यालय वसंत उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के पेरेंट्स गवर्निंग बॉडी के सचिव डा.अशोक शास्त्री,कॉलेज की सचिव डा.वीणा शास्त्री,एमसीएस बाल विद्यापीठ की डायरेक्टर डा.विशाखा कुमार एवं महाविद्यालय की डायरेक्टर डा.अल्पना शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ की।गृह विज्ञान विभाग,वाणिज्य विभाग, राजनीति विज्ञान विभाग,एवं संगीत विभाग की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए। जिसमें खाद्य पदार्थ,हस्त निर्मित उत्पाद,पेंंिटंग और होली के पर्व को देखते हुए हर्बल कलर प्रदर्शित किए गए।कई उद्यमियों ने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए। बच्चों के लिए गेम जोन के अलावा लाइव म्यूजिक तथा स्टेज डांस परफॉर्मेंस का आयोजन भी किया गया। मेले का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के रोजगार तथा उद्यमिता के गुण को बढ़ावा देने तथा प्रोत्साहित करना है।कार्यक्रम में मेयर किरण जैसल एंव पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं पार्षद एकता गुप्ता भी शामिल हुई। इस दौरान डा.मीनाक्षी गुप्ता,डा.शैलजा,डा.अनुराधा पांडे, डा.श्वेता सरण,डा.रूपाली गुप्ता,मानसी हंस,गरिमा जैन,मोनिका शर्मा,एकता अरोड़ा,रिद्धि, कुमारी ,दीक्षा चौहान,कुमारी रानी,कुमारी विभा एवं महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग से सविता, महावीर तथा कार्यालय विभाग से सावन लखेड़ा,राम गोपाल,गजेंद्र चौहान,किरण शर्मा, रेखा,बाला,गीता, इंद्रपाल आदि मौजूद रहे।