रमजान में सफाई व्यवस्था का रखा जाए विशेष ध्यान-मनव्वर कुरैशी
हरिद्वार। पवित्र माहे रमजान रविवार से आरंभ हो रहा है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाई जाने की मांग की है। मुनव्वर कुरैशी ने मेयर किरण जैसल से ज्वालापुर के विभिन्न वार्डों में भी विशेष सफाई अभियान चलाई जाने की मांग की है। सड़कों की नियमित सफाई व्यवस्था, समय से कूड़ा उठाने के अलावा मस्जिदों के सामने नियमित सफाई करने की मांग करते हुए मुनव्वर कुरैशी ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में रमजान माह के दौरान सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। नाले,नालियों की नियमित रूप सफाई की जानी चाहिए। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए। जिससे रोजा रखने एवं नमाज के दौरान लोगों किसी भी प्रकार दिक्कत का सामना ना करना पड़े। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि माहे रमजान में मुस्लिम समाज बढ़-चढ़कर नमाज एवं इबादत करता है। इसलिए सफाई व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए जाने चाहिए।