गुरूकुल कांगड़ी विवि की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंक एंड टेक्नोलॉजी की सिल्वर जुबली मनायी
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 25 वर्ष पूरे करने के अवसर को सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट और वार्षिक तकनीकी महोत्सव ज्ञानाग्नि 2025 के साथ 8मार्च को भव्य एलुमनी मीट का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि गुरूकुल आश्रम महाविद्यालय कण्वाश्रम के संस्थापक स्वामी जयंत सरस्वती मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो.विपुल शर्मा ने की। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रोफेसर नवनीत (डायरेक्टर आईक्यूएसी गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड यूनिवर्सिटी) और डा.नवीन (असिस्टेंट डायरेक्टर एआईसीटीई नई दिल्ली)मौजूद रहे।कॉन्फ्रेंस संयोजक प्रो.मयंक अग्रवाल ने आयोजन की सफलता पर संपूर्ण टीम को बधाई दी।को-चेयर डा.एम.एम. तिवारी ,को-कन्वीनर डा.तनुज गर्ग,ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डा.संजीव लाम्भा ने पूरे आयोजन दल का आभार व्यक्त किया और डा.बृजेश कुमार,डा.आशीष नैनवाल,डा.अविरल अवस्थी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। विशेष रूप से डा.लोकेश भारद्वाज को सफल आयोजन के लिए सराहा गया।को-ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डा.निशांत कुमार और इवेंट रिपोर्ट मैनेजर डा.सुनील कुमार ने पूरे कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डा.गजेन्द्र सिंह रावत ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और वरिष्ठ संकाय सदस्य डा.सुनील पंवार ने पूरी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी।आयोजन में डा.सुयश भारद्वाज,डा.विवुध फोरे,डा.शशांक शर्मा,डा.लोकेश जोशी और डा.कमलदीप शर्मा सहित कई संकाय सदस्य एवं शोधकर्ता उपस्थित रहे।