निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद अक्रिय हरि महाराज का अखाड़े के संतों ने किया स्वागत
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की बरखेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद अक्रिय हरि महाराज शनिवार को कनखल स्थित निर्मल अखाड़े पहुंचे और अखाड़े में स्थित गुरूद्वारे में अखंड पाठ में भाग लिया। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह शास्त्री महाराज एवं कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज के नेतृत्व में अखाड़े के संतों ने महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद अक्रिय हरि महाराज का स्वागत किया। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिव्य और भव्य रूप से संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ से सनातन धर्म की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ी है।उन्होंने कहा कि विधायक ओर निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद अक्रिय हरि महाराज विद्वान संत हैं और सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ मानव कल्याण में अहम योगदान कर रहे हैं।महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद अक्रिय हरि महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ों और श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करायी। संत महापुरूषों ने भी महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के सानिध्य में अखाड़े की परंपरांओं को समृद्ध करने के साथ समाज में ज्ञान और अध्यात्म का प्रचार प्रसार करना ही उनका लक्ष्य है। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि दिव्य, भव्य और अलोकिक रूप से संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संत महापुरूषों की वाणी से प्रसारित हुए आध्यात्मिक संदेशों से पूरी दुनिया को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरू के रूप में प्रतिष्ठित करने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका होगी।इस अवसर पर महंत खेम सिंह,महंत अमनदीप सिंह,महंत सुरेंद्र सिंह, महंत जसकरण सिंह,महंत मलकियत सिंह,महंत सुखमन सिंह,संत जसकरण सिंह,महंत कैलाश मुनि,महंत राघवेंद्र दास,महंत गोविंददास,ब्रदी प्रसाद, प्रमोद कुमार पाठक, कपिल, धर्मवीर सहित कई संत महापुरूष और श्रद्धालुजन मौजूद रहे।