शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भव्य आयोजन’
देहरादून।’शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग’में’आंतरिक शिकायत समिति (प्ब्ब्)’ के तत्वावधान में ’संस्कृति एवं नाट्य क्लब तथा छैै’ के सहयोग से ’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के दौरान ’पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता’ में ’ऋतिका पंवार’ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,’रक्षा कोटवाल ’द्वितीय स्थान पर रहीं और’रिया जोशी’तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं,’काव्य पाठ प्रतियोगिता’ में’रिफत परवेज’ने प्रथम स्थान,’हिमांशु’ने द्वितीय स्थान और’मोनिका महावर’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ’केक कटिंग समारोह’रहा,जिसमें सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसके अलावा,प्रेरणादायक कार्यक्रम और वक्तव्य प्रस्तुत किए गए,जिनमें महिलाओं की उपलब्धियों, समानता और सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। कॉलेज प्रबंधन ने विजेताओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने महिलाओं के योगदान को सराहते हुए’नारी शक्ति’के महत्व पर प्रकाश डाला। इस सफल आयोजन में कॉलेज के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।’शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग’ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की,जो आगे भी जारी रहेगी।