होली के साथ ही जुम्मे की नमाज को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद
हरिद्वार। तीर्थनगरी में शुक्रवार को रंगो का त्यौहार होली के साथ ही पड़ रही जुम्मे की नमाज को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। पुलिस ने आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में मार्च कर लोगों को पर्व शांति से मनाने का संदेश दिया। ज्ञात रहे कि होली और कल होने वाली जुम्मे की नमाज साथ-साथ न हो इसलिए प्रशासन ने उलेमाओं से परामर्श कर जुम्मे की नमाज का समय सुबह से बदलकर दोपहर ढाई बजे कर दिया है ताकि रंग पर्व के साथ ही जुम्मे की नमाज भी शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके। ज्ञात रहे कि हरिद्वार के लक्सर, भगवानपुर, मंगलौर आदि क्षेत्र संवेदनशील समझे जाते हैं। लक्सर के धनपुरा में प्रायरू शरारती तत्व ऐसे मौकों पर माहौल बिगाड़ने की कौशिश करते रहें हैं। पथरी में दो दिन पूर्व शरारती तत्वों ने होली में आग लगा दी थी। एसएसपी ने सभी से शांति की अपील करते हुए शरारती तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है।