ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में रोजा इफ्तारी का आयोजन करने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल ने किया प्रदर्शन


हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के परिसर में हरिद्वार बायलॉज का उल्लंघन करते हुए बिना किसी अनुमति के रोजा इफ्तारी का आयोजन करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और आरोपियों एवं कालेज प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। बजरंग दल के जिला संयोजक अमित मुल्तानिया ने कहा कि 7मार्च की शाम ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में रोजा इफ्तारी का सरेआम आयोजन किया गया। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। रोजा इफ्तारी में हिन्दू युवक एवं युवतियों को भी आमंत्रित किया गया था। जबकि हरिद्वार की अपनी मार्यदाएं एवं मान्यताएं तय हैं।जिन्हें 1916 में ब्रिटिश शासन काल में ही तय कर दिया गया था। हरिद्वार नगर पालिका का बायलॉज पंडित मदन मोहन मालवीय और ब्रिटिश सरकार के बीच हुए करार पर ही बनाया गया हैं,जो आज भी प्रासंगिक है।तीर्थनगरी हरिद्वार को लेकर जो मर्यादाएं तय की गई उन्हें हरिद्वार नगर पालिका की नियमावली में शामिल किया गया और ये नियमवाली अथवा बायलॉज आज भी प्रभावी है।हरिद्वार पालिका के बायलॉज में गैर- हिन्दुओं के प्रवेश की व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।कनखल और मायापुर क्षेत्र में गैर-हिन्दुओं को रात्रि प्रवास पर रहने की भी अनुमति नहीं है। बजरंग दल के प्रांत बालोपासना प्रमुख सौरभ चौहान ने बताया कि कट्टर जेहादी मुस्लिम मतावलंबियों द्वारा हर की पैड़ी के एकदम नजदीक ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के परिसर में रोजा इफ्तारी के आयोजन से हरिद्वार नगर पालिका बायलॉज उल्लंघन किया गया है।नवीन तेश्वर प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल ने आरोप लगाया कि ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज को लव जिहाद और धर्मांतरण का केंद्र बनाया जा रहा है। यह घटना देवभूमि उत्तराखंड एवं हिंदू संस्कृति को शर्मसार करने वाली है। इसे बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा।ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के परिसर निदेशक डा.डीसी सिंह ने कहा कि परिसर में कालेज के कुछ छात्र खाने पीने का सामान लेकर पार्टी कर रहे थे। युवकों के पास पैकेट बंद खाना था, पैकेट में क्या था। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पूरी घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया जा रहा है।