होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित होटल में पत्रकार योगेश कुमार शर्मा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल,विशिष्ट अतिथि यातायात क्षेत्रधिकारी रुड़की राकेश रावत,समाजसेवी अमित भारद्वाज,जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट,योगी रजनीश,डा.अर्जुन नागयान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पत्रकार योगेश कुमार शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार मेहताब आलम ने अतिथियो को बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पत्रकार मेहताब आलम ने अपने गीतों से जबरदस्त समा बांधा। बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन अमिता चढ़्ढा ने किया। मेयर किरण जैसल ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों और उमंगों का पर्व है। मिलजुल कर परंपरांओं का पालन करते हुए पर्व मनाएं। यातायात पुलिस क्षेत्रधिकारी रुड़की राकेश रावत,हरिद्वार टीएसआई पंकज जोशी,मोहित रोथान,अमरवीर,नवनीत त्यागी,वीरेंद्र पांड,ेप्रदीप कुमार,जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट,देहरादून मंडी समिति से प्रवेश शर्मा, ग्राम प्रधान अजीतपुर प्रखर कश्यप ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी।