मेयर किरण जैसल ने कनखल में चलाया विशेष सफाई अभियान


हरिद्वार। कनखल के वार्ड 28 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मेयर किरण जैसल ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। किरण जैसल ने कहा कि धर्मानगरी के विभिन्न वार्डों में विशेष सफाई अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। धर्म नगरी को स्वच्छ सुंदर बनाने में सभी को अपना सहयोग करना चाहिए।स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है। गर्मीयां शुरू होने वाली हैं। इसलिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं। कूड़ा करकट सड़कों पर ना फेंके। किरण जैसल ने कहा कि देश-विदेश से श्रद्धालु यात्री गंगा स्नान व धार्मिक पर्यटन के लिए हरिद्वार आते हैं। हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अपने शहर को स्वच्छ सुंदर रखें। वार्ड पार्षद मुकुल पाराशर ने कहा कि विशेष सफाई अभियान वार्डो में सफाई के स्तर को सुधारने में निर्णायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि संक्रामक रोगों से बचना है तो साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। शहर को साफ रखने में सभी को सहभागिता निभानी होगी। इस दौरान चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास चौधरी, वार्ड पार्षद मुकुल पराशर,अविनाश शास्त्री,दीपक बंसल,अमित गौतम एवं सफाई नायक शामिल रहे।