श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र ने किया फूलों की होली का आयोजन
हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र की और पुराना रानीपुर मोड़ स्थित होटल सिटी प्राईड में फूलों की होली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों और अतिथीयों ने एक दूसरे संग फूलों से जमकर होली खेली और होली की हंसी ठिठोली पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुराई पर सच्चाई की जीत का प्रतीक होली रंगों का ऐसा पावन पर्व जो हमें एक दूसरे से दिलों से जोड़ता है।श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि रंगों,उमंगों व उल्लास का प्रतीक होली जीवन को नई प्रेरणा देती है। फाल्गुन के उल्लास भरे मौसम में मनायी जाने वाली होली पूरे देश को जोड़ती है। अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि रंगों के पर्व होली के उल्लास में सभी एक हो जाते हैं। सभी को होली के अवसर पर समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। महामंत्री माध्विक मित्तल ने कहा कि एक दूसरे से गले मिलकर होली मनाएं और इस पावन त्यौहार की पवित्रता को और बढ़ाएं। कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि भारत पर्वो का गुलदस्ता है। महिला विंग की संस्थापक शशी अग्राल,अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल,महामंत्री शालिनी अग्रवाल कोषाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने कहा कि प्रेम और सादगी से होली मनाएं। होली मनाते समय समाज के कमजोर वर्ग को भी पर्व की खुशियों में शामिल करें। संस्था के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का फूलमाला पहनाकर व चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया।कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल ,विनीत अग्रवाल,महावीर मित्तल,विवेक अग्रवाल,माध्विक मित्तल,रविन्द्र गुप्ता,आशीष गुप्ता,पराग गुप्ता,अरविन्द अग्रवाल, डा.अजय अग्रवाल,मुदित तायल,सुनील अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल,शशी अग्रवाल ,अर्चना अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,आरती अग्रवाल,ललतेश गुप्ता,सपना,पूजा अग्रवाल,नीति मेहता ,हिमानी अग्रवाल,ऋतु तायल,दिव्या अग्रवाल,प्राची गुप्ता,नमिता गुप्ता,रश्मि अग्रवाल,रंगोली मनीषा,संगीता,अंजली गर्ग,वर्षा गर्ग,मीनू सिंघल,रूचि अग्रवाल,पूजा मेहता,मृदुला शास्त्री,प्रगति गुप्ता,सुचिता,नताशा,प्रीति,रमा वैश्य,अंजना,सोनिया अग्रवाल,ब्रजेश कंसल,दीक्षा अग्रवाल,मोनिका सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।