गुरुजनों की संगत जीवन को सार्थक कर देती है- महंत कमलेशानन्द सरस्वती
हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित श्रीगंगा भक्ति आश्रम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के महंत कमलेशानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों तथा गुरुजनों की पावन संगत जीवन में शांति प्रदान करने के साथ-साथ मनुष्य के जीवन को ईश्वर भक्ति धर्म कर्म के माध्यम से सार्थकता प्रदान करती है। साथ ही गुरुजनों का पावन मार्गदर्शन मनुष्य को ईश्वर भक्ति के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें भक्ति प्रदान करने के साथ-साथ धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों के मानव जीवन को सार्थक कर देती है। इस पृथ्वी लोक पर सतगुरु से बड़ा तथा सच्चा मार्गदर्शक कोई और हो ही नहीं सकता जिसके जीवन में कुछ पल का भगवान हरि का सिमरन और गुरु का सच्चा मार्गदर्शन हो उसका मानव जीवन धन्य हो जाता है।