संगिनी क्लब द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन


हरिद्वार। संगिनी क्लब के संरक्षक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप सिंह राणा ने जन आभार और होली मिलन कार्यक्रम आयोजित कर नगर पालिका चुनाव में सहयोग के लिए जनता का आभार जताया। शिवालिकनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रंगारंग कार्यक्रम में छोटे बच्चों और महिलाओं ने होली के गीतों पर नृत्य किया। इस अवसर पर महेश प्रताप सिंह राणा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी मतभेद मिटाकर होली मिलजुल कर मनाएं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका चुनाव में जनता का बहुत सहयोग मिला। जिस प्रकार से पहले जनता की सेवा की है,उसी प्रकार भविष्य में भी जनहित के कार्य किए जाए।वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा जनहित के कार्य करने चाहिए,होली भाईचारे का त्यौहार है।इस अवसर पर संगिनी क्लब की अध्यक्ष ज्योति राणा कुशवाह,पूनम नेगी,हेमा रुहेला,सुनीता राणा,हुमा आबिद,कविता न्यूली,डेजी वर्मा,भावना राणा,ज्योति भट्ट,सरिता राणा,अदिति राजपूत,निभा खत्री,राजबीर सिंह चौहान,सीपी सिंह,बीएस तेजियान,देवपाल सिंह राठी,पार्षद रॉबिन सिंह,उदयभान,नूतन वर्मा, प्रदीप चौधरी,उमेश शर्मा,भारत भूषण,शरत शर्मा,परवीन कपिल,नेपाल गुप्ता,नरेंद्र चौहान,नरेश शर्मा,जगदीश तोमर, अजयराज चौधरी,रविराज चौहान,सत्येंद्र वर्मा,संजय कुमार,सुगर यादव,एड.संतोष कुमार,राखी सजवान,विकास सिंह,मणिराम बागड़ी,शेखर पंवार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।