एकजुट होकर लड़ेंगे व्यापारी हितों की लड़ाई-सुमित अरोड़ा

हरिद्वार। राज्य व्यापार मण्डल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने देहरादून में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन से मुलाक़ात कर व्यापारी हितों के सबंध में चर्चा की।पंकज मैसोंन ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों के हितों और उनकी पीड़ा को लेकर सभी व्यापारी पूरे प्रदेश में एकजुट होकर लड़ेंगे।वह पीड़ा हरिद्वार की हो देहरादून की हो या अन्य किसी भी उत्तराखंड के जिले की हो।राज्य व्यापार मण्डल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा कि व्यापार मण्डलों का गठन व्यापारियों की रक्षा के लिए हुआ है। यदि पूरे प्रदेश में कही भी व्यापारी की आजीविका को उजाड़ा जाता है तो सभी संगठन सयुंक्त रूप से लड़ाई लड़ेंगे।उन्होंने बताया कि दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने आश्वासन दिया है कि हरिद्वार कॉरिडोर मे यदि किसी भी व्यापारी को उजाड़ा गया तो देहरादून व हरिद्वार सहित प्रदेश के व्यापारी सयुंक्त रूप से एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।इस अवसर पर युवा महामंत्री दिव्य सेठी,अजय गुजराल,जितेंद्र विज भी उपस्थित रहे।