आईसीसी अध्यक्ष का फर्जी सचिव बनकर होटल में ठहरे शातिर ठग पुलिस गिरफ्त में
हरिद्वार। खुद को आईसीसी अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताकर पिछले पांच दिनों से उत्तरी हरिद्वार के एक होटल में ठहरे ठग को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शक होने पर होटल संचालक ने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस ने होटल पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस पकड़ में आए नटवरलाल के कारनामों की पड़ताल कर रही है। सोमवार को पुराना एआरटीओ चौक के पास स्थित होटल उदमन आर्चिड के रिशेपनिस्ट विशाल पोखरियाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अमरिन्दर सिंह नाम का एक व्यक्ति आईसीसी अध्यक्ष का निजी सचिव बनकर होटल की सुविधाएं ले रहा है,लोगो को बुलाकर मीटिंग भी कर रहा है।तहरीर के आधार पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने होटल पहुंचकर अमरिन्दर सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम में एसएसआई वीरेंद्र चन्द रमोला, एसआई संजीत कंडारी,एएसआई दीपक ध्यानी,कांस्टेबल राकेश नेगी,कांस्टेबल राहुल धनिक शामिल रहे।