डूब रही युवती की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित


हरिद्वार। रूड़की में गंगनहर में डूब रही युवती को बचाने वाले एएसआई मनोज शर्मा और हेडकांस्टेबल कृपाराम की बहादुरी की सराहना करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दोनों पुलिसकर्मियों को नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया है।सीपीयू में तैनात एएसआई मनोज शर्मा और हेडकांस्टेबल कृपाराम ने मंगलवार को गंगनहर नहर पटरी पर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक युवती को गंगा में डूबती देख हेडकांस्टेबल कृपाराम ने जान की परवाह ना करते हुए बिना देरी किए गंगनहर में छलांग लगाकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। पुलिस के त्वरित कार्रवाई करने से युवती का जीवन बच गया। पुलिस कर्मियों के इस साहसिक कार्य पर एसएसपी ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में दोनों पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई और ढाई हजार रुपये नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।