डा.केपीएस चौहान संरक्षक व डा.एसपी चमोली चुने गए अध्यक्ष
हरिद्वार।शिवविहार आर्यनगर में शिव विहार विकास समिति की बैठक मे समिति के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से डा.केपीएस चौहान संरक्षक,डा.एसपी चमोली अध्यक्ष,मुकेश कपूर उपाध्यक्ष,विनीत चौहान महासचिव,अविनेश कौशिक संगठन मंत्री,दीपक चौहान कोषाध्यक्ष,भजनलाल आडिटर,कविता गुप्ता प्रचार मंत्री, एडवोकेट अखिलेश शर्मा लीगल एडवाइजर, ठाकुर शानू चौहान सहसचिव, सत्यपाल दीवान कार्यालय प्रभारी तथा सतीश चौहान एवं एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान, सुरेश कुमार शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।बैठक मे कालोनी के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटवाने, कालोनी में पार्क बनवाने, अवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने,गन्दे नालो की सफाई कराने, कालोनी में रात्रि में असामाजिक तत्वों के घूमने एवं शराबीयों व नशेड़ियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की रात्रि गस्त करने के लिए स्थानीय पार्षद एवं महापौर को पुनःज्ञापन पत्र प्रेषित करने तथा आगामी 13मार्च को भव्य होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।