आपस में झगड़ा और यात्रीयों को परेशान कर रही दो महिलाओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

हरिद्वार। यात्रियों को परेशान करने व लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शिवमूति चौक के पास दो महिलाओं के लेनदेन को लेकर आपस में मारपीट करने और आने जाने वाले यात्रीयों से पैसे मांगकर परेशान करने की सूचना पर नगर कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक निशा सिंह महिला होमगार्ड प्रीति,कांस्टेबल सौरभ नौटियाल व अमित भट्ट के साथ मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। महिलाओं के नहीं मानने पर उन्हें हिरासत में ले लिया। महिलाएं उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और वर्तमान में सिडकुल क्षेत्र में रहती हैं।