नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदस्तरीय मेले का आयोजन किया


हरिद्वार।उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बीआरसी बौगला बहादराबाद में जनपद स्तरीय मेले का आयोजन किया गया।मेले की शुरुआत प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन और उनके द्वारा मेले में अपने विकास विकासखंड का स्टाल स्थापित कर,मुख्य शिक्षा अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा,खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद हरिद्वार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी।कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार के सभी विकास विकासखंड से आये, साक्षर स्वयं सेवियों द्वारा नुक्कड़ नाटिका,लोकगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने कहा कि सभी के लिए शिक्षा अनिवार्य है। शिक्षा ग्रहण करने की कोई आयु निर्धारित नहीं होती।यह किसी भी आयु में ग्रहण की जा सकती है। इसलिए आप सभी भारत सरकार द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जो सामाजिक चेतना केंद्र चलाए जा रहे हैं उन पर उपस्थित होकर अपनी अधूरी शिक्षा को पूर्ण करें। स्वयं निर्भर बने। मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद केके गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा आशुतोष भंडारी,जिला समन्वयक नवभारत साक्षरता कार्यक्रम कुलदीप गौड़ ने मेले में लगे सभी स्टाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉल पर उपस्थित समस्त स्वयंसेवी, विकासखंड के नोडल नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी से वार्ता की। अधिगम सामग्री का प्रयोग केंद्र पर कैसे किया जाना है यह भी सुझाव दिए गए।तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद ने सभी को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी ब्लॉक से आये बीआरसी,सीआरसी,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के नोडल उपस्थित रहे।