फूलों की होली का आयोजन आज
हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब एवं उत्तराखंड पत्रकार संघ द्वारा रविवार को फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा।जानकारी देते हुए जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने बताया कि भव्य रूप से आयोजित की जा रही फूलों की होली में संत महापुरूष,राजनेता, समाज के गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में पत्रकार व आमजन शामिल होंगे। राकेश वालिया ने बताया कि कार्यक्रम में वृन्दावन व पंजाब के प्रसिद्ध भजन गायक भजनों की गंगा बहाएंगे। कौशिक आर्ट क्रिएशन की और से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि रमेश रमन करेंगे। कार्यक्रम में संत महापुरूष, राजनेता और पत्रकार एक दूसरे से फूलों की होली खेलेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक पवित्र मिशन है। जिला प्रेस क्लब लोकतंत्र को मजबूत करने के अपने मिशन को पूरा करने के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन लगातार कर रहा है। सामाजिक सरोकारों के तहत प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले फूलों की होली कार्यक्रम का सभी को इंतजार रहता है।