मेयर किरण जैसल ने वार्ड 6 भीमगोड़ा में चलाया विशेष सफाई अभियान


हरिद्वार। मेयर किरण जैसल के नेतृत्व में वार्ड 6भीमगोडा में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मेयर किरण जैसल ने कहा कि यात्री बाहुल्य क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान किया जाना चाहिए।शहर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में सभी की सहभागिता हो। देश दुनिया से आस्थावान श्रद्धालु धर्म नगरी पहुंचते हैं। हमें अपने शहर को गंदगी मुक्त बनाना है। मेयर किरण जैसल ने वार्ड की जनता एवं व्यापारियों से भी क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने में सहयोग की अपील की। पार्षद सुमित चौधरी ने कहा कि विभिन्न वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाई जाने से लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है। वार्ड को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी।सफाई अभियान में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील मलिक,सफाई नायक कुलदीप,काका,सतीश के अलावा भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।