30 लाख रूपए कीमत की स्मैक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

एएनटीएफ और सिडकुल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दबोेचे गए नशा तस्कर


हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस और एएनटीएफ ने लाखों रूपए की स्मैक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों में एक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और एक हरिद्वार का रहने वाला है।एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ और थाना सिडकुल पुलिस ने मुखबिर से मिली स्मैक तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत दवा चौक से धर्मेंद्र पुत्र पालेराम निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश व शाहिद पुत्र अली शेर निवासी रोशनाबाद मस्जिद के पास सिडकुल को दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से 101.39 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की बाजार कीमत लगभग 30 लाख रूपए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी तस्कर धर्मेन्द्र के खिलाफ सहारनपुर व हरिद्वार में एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी शाहिद के खिलाफ भी सिडकुल थाने में एनडीपीएस व गैंगस्टर एक्ट में करीब आधा दर्जन मुकद्मे दर्ज हैं। एएनटीएफ टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह,एसआई रंजीत तोमर,हेडकांस्टेबल मुकेश कुमार,राजवर्धन,सुनील,कांस्टेबल सत्येंद्र और पुलिस टीम में थानाध्य़क्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी,एसआई महीपाल सैनी,कांस्टेबल कुलदीप डिमरी व कुलदीप सिंह शामिल रहे।