सत्यापन नही कराने पर चालान कर 2,60,000 का जुर्माना

 


हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में सत्यापन अभियान चलाकर कुल 1622किरायेदारों का सत्यापन मौक़े पर किया गया व 26मकान मालिकों का सत्यापन नही कराने पर चालान कर 2,60,000 का जुर्माना ठोका गया। 58 व्यक्तियों का 81पुलिस एक्ट में कर 14,500रुपये जुर्माना वसूला गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल डोबाल द्वारा विगत दिनों औचक बैठक आयोजित कर दिए गए निर्देशों पर जनपद पुलिस लगातार अलग-अलग स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चला रही है। चैकिंग के दौरान हर संदिग्ध गतिविधि की तहकीकात के साथ साथ कागजातों की भी पडताल की जा रही है।