साध्वी डॉ राधा गिरि महाराज को जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया
प्रयागराज।गीता मनीषी डॉ.राधा गिरि महाराज को जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व श्री महंत प्रेम गिरि महाराज के मार्गनिर्देशन में हुए समारोह में उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया। जूना अखाड़ा पीठाघीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने उनका अभिषेक कर विधिवत रूप से महामंडलेश्वर पट्टा अभिषेक किया गया।श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने बताया डॉ राधा गिरि जी ने भौतिक जगत की संपूर्ण शिक्षा ग्रहण की हुई है। साध्वी ने एमएससीबीएड,पीएचडी सहित अनेको डिग्रियां हासिल कर प्रोफेसर की जॉब को त्यागकर श्रीमद भगवद्गीता जैसे श्रेष्ठ ग्रंथ से प्रेरित होकर संन्यास धारण कर धर्म प्रचार हेतु जीवन को संकल्पित किया। उनके महामंडलेश्वर बनने से यह कार्य और भी अधिक तेजी से सार्थक सिद्ध होगा। श्री महंत नारायण गिरि ने बताया डॉ.राधा गिरि महाराज के महामंडलेश्वर पट्टा अभिषेक में मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज ,श्रीमहंत विद्यानंद गिरि पटियाला,सचिव श्रीमहंत गणपत गिरि महाराज,सचिव ओम भारती समेत सैकडों संतों की मौजूदगी में डॉ.राधा गिरि महाराज को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने विधिवत रूप से महामंडलेश्वर घोषित किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि डॉ.राधा गिरि महाराज सिद्ध बाबा अमीर गिरि परिवार में ब्रहमलीन श्रीमहंत विनोद गिरि जी महाराज की शिष्या हैं और हरिद्वार में सिद्ध श्रीअमीर गिरि धाम व रोहतक में श्री भगवत धाम पावन तपस्वी स्थान गुरुजनों द्वारा स्थापित है।