जिलाधिकारी ने दिए सर्वाधिक शिकायतों का त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश ,

हरिद्वार। जिलाधिकारी कमेंन्द्र सिंह की अध्यक्षता में रोशनाबाद कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय एल-1 अधिकारियों के साथ सीएम हेल्प लाईन 1905 में शिकायतों के समाधान के सम्बंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सबसे अधिक शिकायत वालों कार्यालयों को त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक मैनेजर अभिषेक चौहान को प्रत्येक माह सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा बैैठक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी जनपदीय अधिकारियों को दूरभाष द्वारा अधिक से अधिक समनव्य स्थापित कर शिकायतों के समाधान करने के निर्देश दिए तथा बताया कि कालिंग ज्यादा से ज्यादा हो इसकी भी समीक्षा की जाती है,इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों का कॉल रिकार्ड डाटा चेक किया तथा उपस्थित नही होने वाले अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने  के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा,उप जिलाधिकारी मानस मित्तल,एसीएमओ डा.अनिल वर्मा,मुख्य शिक्षाधिकारी के.के गुप्ता,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,डीडीओ वेद प्रकाश,पीडब्लूडी ईई दीपक कुमार,स्वजल सीएम त्रिपाठी,एडीओ पीआरडी मुकेश भट्ट,प्रलिस प्रशासन संजय चौहान,सहित जनपदीयस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।