विधायक उमेश कुमार के रुड़की कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग का मामला सामने आया

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की गंगनहर कैंप कार्यालय पर एक बार फिर  फायरिंग करने का मामला सामने आया है।वहीं आज कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह पर आज धाराओं का न्यूनीकरण कर चैंम्पियन को कुछ राहत प्रदान की। पिछली फायरिंग के ठीक एक महीने बाद खानपुर विधायक के कार्यालय को फिर से निशाना बनाते हुए बीती देर-रात उमेश कुमार के गंगनहर स्थित कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग की गई। विधायक कार्यालय से की गई शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश कार्यालय पर लगी विधायक की फोटो की ओर निशाना साधकर फायरिंग करता दीख रहा है। कुंवर प्रणव और खानपुर विधायक के विवाद के बीच एक ओर फायरिंग का नया मामला सामने आने से पुलिस की परेशानी ओर बढ़ गई है हालांकि एसएसपी का कहना है कि इस मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। उधर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फायरिंग मामले में आज कोर्ट में पेश हुए। जहां कोर्ट ने पुलिस के उनपर से बीएनएस 109 यानि जान लेवा हमले की धारा को 110 यानी गैर इरादतन हत्या के प्रयास में तरमीम करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चार्जशीट में बीएनएस की धारा 110गैर इरादतन हत्या के प्रयास और अन्य धाराएं लगाई है,जिन्हें कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार जिला अस्पताल से व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे और वहां से फिर जिला अस्पताल ही वापस लौट गए। मामले की अगली सुनवाई अब 7मार्च को होगी। हालांकि इस अवधि में कुंवर अस्पताल में रहेंगे या वापस जेल जाएंगे इसपर सस्पेंस बरकरार है हालांकि कल कोर्ट में उनकी बेल डालने की भी तैयारी है।