पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी का आयोजन
हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन अध्यक्ष एडवोकेट रूपचंद आजाद के रोशनाबाद कोर्ट परिसर स्थित चैंबर में किया गया। संगोष्ठी में अध्यक्ष एडवोकेट रूपचंद आजाद ने कार्मिकों की समस्याओं से सम्बन्धित अनेक विषयों पर चर्चा कर उनके समाधान के बिन्दुओं से सभी को अवगत कराया। संगठन सचिव राजीव शर्मा ने संगठन के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण व संगठन पदाधिकारियों के चुनाव के लिए चर्चा कर अगले माह 9मार्च की तिथि नियत की। संगोष्ठी में अध्यक्ष एडवोकेट रूपचंद आजाद,उपाध्यक्ष सुभाष कपूर व राजकुमार रवि, कोषाध्यक्ष धर्मपाल,संगठन सचिव राजीव शर्मा व सहसचिव हरेंद्र पाल सिंह,रामपाल सिंह रावत,सहदेव शर्मा,योगेन्द्र सिंह,जगतराम,सुनील कुमार,विरेन्द्र शमार्, ओमपाल आदि मौजूद रहे।