महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मतलूबपुरा निवासी व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने व परिजनो के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में साहिब पुत्र रियाजुल निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द उर्फ मतलूबपुरा लक्सर नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई डिम्पल जोशी, कांस्टेबल जितेन्द्र नेगी व होमगार्ड आजाद शामिल रहे।