नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के तहत लोगों को पुलिस ने दिलाई गई शपथ
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन,नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव,और जिंदगी को हां,नशे को ना अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजितकर जन जागरूकता फैलाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।इसी के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस की ओर से शनिवार ग्राम रसूलपुर टोंगिया में बुग्गावाला पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नशे की रोकथाम और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव के अंतर्गत ग्रामीणों से यह अपील की गई कि वे नशे के कारोबार को किसी भी रूप में बर्दाश्त न करें। ग्रामीणों को पुलिस ने जानकारी दी कि नशे के कारोबार में शामिल व्यक्तियों,उनकी मदद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशामुक्त करने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और“जिंदगी को हां,नशे को ना” के तहत नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ ली। कार्यक्रम में गौराशक्ति ऐप,उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप्स,साइबर क्राइम और यातायात सुरक्षा पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैलाने और ग्रामीणों को नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग के लिए प्रेरित किया गया।