एनडीआरएफ ने सिखाए आपदाओं से निपटने के गुर


हरिद्वार। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज,निरंजनपुर विकास खण्ड लक्सर में इस्पेक्टर कपिल अहलावत ने अपनी 10सदस्यों की टीम के साथ सुदेश कुमार दराल,(कमांडेट)15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वावधान में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के अन्तर्गत आपदाओं से निपटने के लिए कक्षा 6से 12तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। ओवरव्यू ऑफ एनडीआरएफ रोल और रिस्पोसिविलिटी ऑफ एनडीआरएफ,हृदयाघात होने पर उपाय(सीपीआर)गला चौक होने पर उपाय (एफबीएओ)ब्लीडीगं कंट्रोल,इमरजेंसी व नॉनइमर जेंसी,मूव,इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना,फायर इमरजेंसी बाढ़, भूकम्प के दौरान क्या करें,क्या ना करे। यह कर के दिखाया गया और इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस तथा रोप रेस्क्यू के बारे में प्रदर्शन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए नये तरीके व गुर सीखने का प्रयास किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने 15वीं वाहिनी राआमो बल रूद्रपुर उत्तराखण्ड के सुदेश कुमार दराल (कंमान्डेट) के तत्वावधान में एनडीआरएफ के 10सदस्यों की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को दिये गये उत्कृष्ट प्रशिक्षण की खूब सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता मीर हसन,नीरज नयन सुन्द्रियाल,जवाहर लाल वर्मा,कामिल हसन,निर्मला चौकियाल ,स०अ०लोकेश कुमार,चन्द्रपाल,सुगन्धा अरोड़ा,अनुराधा डोबरियाल,किरन,सुनील दत्त,रविकुमार, नीटू सिंह,मीनाक्षी,अनिता,कविता,एवं बबीता आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।