श्रीमहंत रविंद्रपुरी के सानिध्य में संपन्न प्रयागराज महाकुंभ से बढ़ा सनातन धर्म का गौरव-स्वामी विपनानंद
हरिद्वार। प्रयागराज महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होने पर श्यामपुर कांगड़ी स्थित शिवालय निकेतन ट्रस्ट के परमाध्यक्ष स्वामी विपनानंद महाराज एवं स्वामी नागेंद्र ब्रह्मचारी महाराज ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को बधाई दी है। स्वामी विपनानंद महाराज ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने जिस प्रकार महाकुंभ मेले में अखाड़ों की व्यवस्था को संभाला है।वह अत्यन्त सराहनीय है।श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ मेले से सनातन धर्म संस्कृति का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा है। जिसके लिए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ मेले को कुंभ मेले की तर्ज पर संपन्न कराने की तैयारियां उत्तराखंड सरकार द्वारा की जा रही है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में सभी तेरह अखाड़े हरिद्वार कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। स्वामी विपनानंद महाराज ने कहा हरिद्वार,नासिक और उज्जैन कुंभ मेला भी श्रीमहंत रंिवंद्रपुरी महराज के नेतृत्व में सभी अखाड़े मिलजुल कर दिव्य और भव्य रूप से संपन्न कराएंगे। स्वामी नागेंद्र ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की सफलता से अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरे हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में अखाड़ा परिषद सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में आगे भी अहम भूमिका निभाएगा।