परिजनों से नाराज घर से बिना बताये निकली महिला को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया


हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नाराज होकर घर से आयी महिला को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार महेश्वरी देवी पत्नी पुष्कर कोठियाल निवासी किरसाली पोस्ट किरसाली जिला चमोली मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं पारिवारिक समस्याओं के चलते भटकते हुए हरिद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिले जिसे सुरक्षा की दृष्टि से थाना हाजा लाया गया एवं प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया जिनके आदेश निर्देश पर महिला उप निरीक्षक सोनम रावत एवं महिला हेड कांस्टेबल कमल चौहान द्वारा सांत्वना पूर्वक पूछताछ कर महेश्वरी देवी उपरोक्त के संबंध में सोशल मीडिया से प्रचार प्रसार एवं अन्य माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई। उपरोक्त संबंध में जनपद चमोली के स्थानीय लोगों से भी संपर्क किया गया जिनके माध्यम से माहेश्वरी उपरोक्त के परिजन भाई सोभन पुत्र बच्ची राम निवासी गैरसैण जिला चमोली हाल दिल्ली के मोबाइल नंबर 9711165773 की जानकारी कर उपरोक्त संबंध में पूछताछ किए गए तो शोभन द्वारा बताया कि यह मेरी बहन है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है जो घर से बिना बताए आ गई। आज बुधवार को माहेश्वरी उपरोक्त के परिजन भाई सोहन उपरोक्त एवं चाचा रमेश पुत्र प्रेम राम निवासी गैर सैण चमोली थाना हाजा उपस्थित आकर उक्त महिला को सकुशल अपने परिवार जनों को सुपुर्द किया गया जिनके द्वारा ज्वालापुर पुलिस/हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया।