जगजीतपुर क्षेत्र में चहलकदमी करता नजर आया जंगली हाथी
हरिद्वार। जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों के आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आबादी हाथियों की लगातार आवाजाही से लोग सहमे हुए हैं। देर रात जगजीतपुर क्षेत्र राजा गार्डन में बाजार की गलियों में जंगली हाथी को चहलकदमी करते देख राहगीरों में अफरातफरी मच गयी। गनीमत रही की हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। काफी देर तक इलाके में घूमने केू हाथी वापस लौट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। जिससे हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है। वन विभाग को इस पर रोक लगनी चाहिए।