हर हर महादेव के जयकारों से गंुजायमान होता रहा शिवालय


हरिद्वार। महाशिवरात्रि का पर्व पंचपुरी में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालु भक्तों ने पौराणिक शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर परिवारों के लिए मंगल कामना की।कनखल स्थित दक्ष महादेव ,दरिद्र भंजन,तिल भांडेश्वर,दुख भंजन,बिल्केश्वर महादेव,नीलेश्वर महादेव आदि शिवालयों में सवेरे से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।श्रद्धालुओं ने दूध,दही, घी,गंगा जल,शहद,पंचामृत आदि से महादेव शिव का अभिषेक किया। नगर विधायक मदन कौशिक ने दक्ष महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। जलाभिषेक को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से भी पौराणिक मंदिरों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में महिलाओं की अधिक संख्या को देखते हुए महिला पुलिस की विशेष रूप से तैनाती की गयी थी।एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वंय घूम-घूमकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे।पौराणिक शिवालियों के साथ मौहल्लों व कालोनियों में स्थित मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। महाशिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।