विधायक रवि बहादुर ने किया रविदास जयंती शोभायात्रा का शुभारंभ


हरिद्वार।विधायक रविबहादुर ने संतशिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेलीवाला,ग्राम झिड़ियान ग्रंट,ग्राम सहदेवपुर,ग्राम बेगमपुर,ग्राम अत्मलपुर बौगला,ग्राम लालवाला मजबता आदि क्षेत्रों में संत गुरुरविदास शोभायात्रा का शुभारंभ किया।सभी को संत रविदास जंयती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्होंने कैसे अपना जीवन बिताया और समाज को बदलने में मदद की।महान संत गुरु रविदास की शिक्षाओ की प्रासंगिकता पहले से कही अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। कहा कि इससे हमें काफी सुख शांति मिलेगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका जल्दी निस्तारण करने का आश्वसन दिया। इस अवसर पर ग्रामप्रधान सुशील कुमार,महेंद्र कुमार,रोहताश,महिपाल,प्रदीप,सोनू,प्रवीण गौत्तम,सचिन बर्मन,मंजीत सिंह,अशोक सैनी,बीर सिंह,वेदपाल करमपाल,विजयपाल भगत ,सुनील कुमार,डा.नेपाल,संदीप ब्रेग सिंह,राजपाल,ऋषिपाल,अर्जुन कुमार,सागर बेनीवाल आदि मौजूद रहे।