सामाजिक दायित्व के तहत विभिन्न कम्पनियों को सीडीओ की ओर से सौंपे गये प्रस्ताव

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में सी.एस.आर.की बैठक आहूत की गई। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से सीएसआर मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराये जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी लेते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में आईसीआईसीआई बैंक को जल संरक्षण हेतु 5तालाबों के जीणोद्धार हेतु लगभग 1.50लाख की धनराशि के प्रस्ताव दिये गये है। स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की मूलभूत आवश्यकताओं के प्रस्ताव लगभग 11,915,77लाख में से अलग-अलग संस्थानों को लगभग 2.00लाख के प्रस्तावों की प्रतिपूर्ति हेतु संस्था अपने सीएसआर मद से कराना सुनिश्चित करेंगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संस्थाओं के अधिकारियों को अवशेष कार्यों की प्रतिपूर्ति हेतु सौपे प्रस्तावों का पत्र संस्था के हेड ऑफिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के आदेश पारित किये गये है। बैठक में अंकुर कुमार पीएनबी,इशान्त कुमार एक्मस,गुरूप्रीत सिंह एवं तबीश रीजवी, आईसीआईसीआई बैंक,कोमल सिंह एचडीएफसी बैक,साक्षी चौहान ल्यूमीनेस पवार कम्पनी ,सुलेखा सहगल डीपीओ,गौरव शर्मा एवं प्राशीष गुप्ता,एक्सेस बैक,प्रकाश रावत एवं संजय कुमार,अम्बूजा सिमिन्ट,अमित कुमार टीसीपीएल,डॉ.ए.के.तोमर एसीएमओ,के.के.गुप्ता सीईओ एवं सुश्री पूजा एसबीआई बैक उपस्थित रहे।