मोती बाजार में दुकान में लगी आग,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
हरिद्वार। नगर कोतवाली अंतर्गत बीती रात मोती बाजार में एक दुकान में आग लग गयी। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान फायर कर्मियों ने पांच लोगों को सकुशल बचा लिया। लेकिन दुकान में रखा लाखों रूपए का सामान जल कर राख हो गया। बीती रात करीब साढे़ दस मोती बाजार ठंडे कुंए के पास एक दुकान में आग लग गयी। आग तेजी से दुकान के ऊपर बने घर तक पहुंच गयी। घर में करीब पांच लोग मौजूद थे। आग दुकान के निकट सिखौला भवन धर्मशाला तक फैलने लगी। धर्मशाला में 40-50 कांवड़ यात्री ठहरे हुए थे। लोगों के सूचना देने पर मायापुर फायर स्टेशन से तत्काल फायर यूनिट मौके पर पहुंची। आग की विकरालता को देखते हुए रूड़की व सिडकुल से भी फायर यूनिट को मौके पर बुलाया गया। फायर कर्मियों ने 3घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया।घटना स्थल का रास्ता संकरी गली से होने के कारण फायर टेंडर को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना भी करना पड़ा। लेकिन तमाम बाधाओं को पार पाकर मौके पर पहुंची टीम ने बहुत बड़ी दुर्घटना होने से टाल दी।