होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड,तीन महिलाओं, होटल संचालक समेत सात गिरफ्तार
एएचटीयू और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर किया खुलासा
हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस और एएचटीयू की सयुंक्त टीम ने सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में छापा मारकर लम्बे समय से चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल से आपात्तिजनक सामग्री व दवाईयां बरामद की है। तीनों महिलाएं जनपद सहारनपुर के अलग-अलग क्षेत्रों की रहने वाली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र से उनको लगातार शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र के एक होटल में लम्बे समय से देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है। लेकिन पुलिस को ठोस सूचना ना हो पाने पर पुलिस सटीक सूचना का इंतजार में थी। इसी दौरान उनको बीती शाम सूचना मिली कि होटल में कुछ महिलाए पुरूषों के साथ मौजूद है। इस सूचना पर सिडकुल पुलिस और एएचटीयू को बताये गये होटल पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस और एएचटीयू की संयुक्त टीम ने महादेवपुरम फेस 2स्थित होटल अनंत पर छापामार कार्यवाही की गयी।पुलिस की सयुंक्त टीम ने अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में तीन महिलाओं समेत छःलोगों को दबोच लिया।उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से आपत्तिजनक समाग्री व दवाईयां बरामद की है।पुलिस ने होटल में देह व्यापार का धंधा संचालित करने वाले होटल संचालक को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम जॉनी कुमार पुत्र राम कुमार निवासी मकान नंबर 1260जनकपुरी मुजफ्फरनगर(होटल संचालक),नकुल पुत्र पवन निवासी वजीदपुर थाना शिरकोट जिला बिजनौर,सुमित पुत्र तेलूराम निवासी मकान नंबर 115रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार,अशरफ पुत्र यूनुस निवासी भजनपुर सैफनी थाना सैफनी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश,महिला निवासी बुड्ढा खेड़ा पुंडीर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर ,महिला निवासी सरकडी थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर और महिला निवासी भागोवाला थाना बेहट जनपद सहारनपुर बताया है।