नशे में ड्राइविंग करने पर पुलिस ने की कार सीज


हरिद्वार। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक कार चालक के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कार को सीज कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने शिवालिक नगर में पीएनबी के पास चेकिंग के दौरान नशे में कार चला रहे सत्यम पुत्र हरि सिंह का मेडिकल कराने के बाद 185 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कार को सीज कर दिया। पुलिस टीम में एसआई मंजुल रावत, कांस्टेबल नरेंद्र राणा व अमित राणा शामिल रहे।