अपहरण मामले में सांप्रदायिक रंग देकर माहौल गिड़ने वालों पर मुकदमा
हरिद्वार। नाबालिग के अपहरण मामले में सांप्रदायिक रंग देकर माहौल बिगड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस पथराव करने वालों की पहचान करने में जुटी है। दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय के होने के कारण पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस की दस टीमे नाबालिग की तलाश में जुटी है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 08फरवरी 25को कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत भिक्कमपुर स्थित ग्राम बाडीटीप निवासी व्यक्ति ने दूसरे समुदाय के युवकों पर उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कराया था।मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी देहात एवं सीओ लक्सर से वार्ता करते हुए पुलिस टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा रेलवे व बस स्टेशन व संबंधित गांव से आने-जाने वाले मार्गों पर तलाश शुरू करते हुए टेक्निकल टीम की मदद लेते हुए सभी संभावित मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिन पर मिली लीड के आधार पर विभिन्न एंगलों पर लक्सर पुलिस की कार्रवाई जारी है,इसके साथ-साथ एफएसएल की टीम द्वारा मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए व अन्य डिजिटल साक्ष्यों एवं सबूतों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से की गई। पूछताछ के आधार पर पुलिस टीमें बरामदगी के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।कप्तान ने बताया कि नाबालिग के अपहरण को लेकर कुछ लोगों द्वारा साम्प्रदायिक तूल देते हुये दोनों पक्षो के बीच पथराव करते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया।पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।पुलिस टीम घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा टेक्निकल टीम की मदद से माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान में जुटी है।