मंदिर में चोरी करने के आरोपी दबोचे


हरिद्वार। थाना पथरी अंतर्गत मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे मंदिर से चोरी हुए दान पात्र व अन्य सामान बरामद किया है। ऋषिकेश निवासी महिला ने मंगलवार को पुलिस को पुलिस को तहरीर देकर मंदिर में चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों मनीष बिष्ट पुत्र प्रकाश बिष्ट निवासी ग्राम साडेपानी पो.धनगढी थाना सुक्खड जिला कईलाली नेपाल व अनिकेत पुत्र अमर सिंह निवासी महमूदपुर, रामपुर बिहार थाना नैटोर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर उनके कब्ज से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार,कांस्टेबल सुशील कुमार व जितेंद्र पुंडीर शामिल रहे।