लक्सर पुलिस ने स्मैक समेत दो तस्कर दबोचे


हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलग- अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से 10.71ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एसएसपी द्वारा सभी थाना,कोतवाली प्रभारियों को नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए की जा रही चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने साजिद अली पुत्र शहंशाह अली निवासी ग्राम गाड़ोवाली पथरी व दीपक कौशिक पुत्र नरेश कौशिक निवासी सर्वप्रिय बिहार कॉलोनी कनखल को दबोच लिया। साजिद अली के कब्जे से 6.46ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रानिक तराजू और दीपक कौशिक के कब्जे से 4.25ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार, एसआई नवीन सिंह चौहान,एएसआई रंजीत नौटियाल,कांस्टेबल मनोज शर्मा,हिमांशु चौधरी, प्रकाश खनेंडा शामिल रहे।