शारदीय कांवड़ व महाशिवरात्रि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार


हरिद्वार। 15 फरवरी से शुरू होने जा रही शारदीय कांवड़ व महाशिवरात्रि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है। 15 फरवरी से शुरू होकर शारदीय कॉवड यात्रा 26फरवरी तक चलेगी।पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने यातायात व पार्किंग प्लान का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए हैं।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहन नारसन मंगलौर,कोर कालेज ख्याति ढाबा से होते हुए शंकराचार्य चौक हरिद्वार पहुंचेंगे और अलकनंदा, दीनदयाल ,पंतद्वीप,चमगादड़ टापू में पार्क होंगे। बैरागी कैंप पार्किंग में भेजे जाएंगे वाहन अत्यधिक दबाव बढ़ने पर नारसन,मंगलौर,नगला इमरती अंडरपास,लंढौरा,लक्सर,सुल्तानपुर,फेरुपुर, एसएम तिराहा,श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग में भेजे जाएंगे। पंजाब और हरियाणा से आने वाले सहारनपुर,मंडावर,भगवानपुर,सालियर,बिजौली चौक,एनएच 344 होते हुए,नगला इमरती,कोर कॉलेज,बहादराबाद बाईपास,हरिलोक तिराहा,गुरुकुल कांगड़ी से होकर अलक नंदा,दीनदयाल,पंतद्वीप,चमकादड़ टापू में आएंगे।वाहनों का दबाव बढ़ने पर सभी वाहनों को बैरागी कैंप में पार्क कराया जाएगा।नजीबाबाद से स्नान आने वाले छोटे वाहन रूट नजीबाबाद,चिड़ियापुर,श्यामपुर,चंडी चौकी,चंडी चौक होते हुए दीनदयाल,पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में आएंगे।दबाव बढ़ने पर वाहनों को 4.2से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।मोतीचूर पार्किंग में भेजे जाएंगे देहरादून,ऋषिकेश से आने वाले वाहन देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले वाहन नेपाली फार्म,रायवाला,दूधाधारी तिराहा से होते हुए मोतीचूर पार्किंग में भेजे जाएंगे।दूसरे रूट नेपाली फार्म,पुलिस चौकी श्यामपुर, आईडीपीएल, ऋषिकेश बैराज,चीलामार्ग होते हुए भीमगोड़ा बैराज से वीआइपी घाट बैराज साइड होकर चंडी चौक अंडरपास से होते हुए हरिद्वार आएंगे। पंतद्वीप,दीनदयाल पार्किंग में पार्क होंगे। सिडकुल,शिवालिकनगर से आने वाले वाहन भगत सिंह चौक,रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक,सर्विस लेन,ऋषिकुल मैदान पार्किंग में आएंगे।दिल्ली की तरफ़ से आने वाली सभी पर्यटक बसें, ट्रैक्टर ट्राली को ऋषिकुल मैदान व हरिराम इंटर कालेज में पार्क किया जाएगा।नजीबाबाद से आने वाले हल्के व भारी वाहनों को गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा।नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले हल्के वाहन व बस 4.2,गौरीशंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा,भीमगोड़ा बैराज, हाईवे चंडी चौक अंडरपास से यू टर्न लेकर देहरादून को प्रस्थान करेंगे।हरिद्वार आने के लिए 4.2गौरीशंकर,हनुमान चौक,दक्षिण काली तिराहा ,भीमगोड़ा बैराज हाईवे में बाएं होते हुए फ्लाईओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जाएंगे।नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर मण्डावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुए लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होकर जा सकेंगें।मीरापुर मुजफ्फरनगर होते हुए आ सकेंगें।सिडकुल से नजीबाबाद जाने वाले भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) ख्याति ढाबा से रुड़की से लक्सर से बालावाली पुल से होते हुए नजीबाबाद को जा सकेंगे।

आटो-विक्रम के लिए व्यवस्था

यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश की तरफ से आने वाले आटो-विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा। ज्वालापुर से आने वाले शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे। जगजीतपुर से आने वाले सिंहद्वार से वापस जाएंगे।कनखल वाले तुलसी चौक से वापस जाएंगे।बीएचईएल की तरफ से आने वाले भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक,पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अंदर से वापस जाएंगे।हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम व ई-रिक्शा बिलकेश्वर तिराहे से वापस जाएंगे।हरकी पैड़ी के चारों तरफ जीरो जोनसीओ सिटी शिशुपाल नेगी ने बताया कि पोस्ट आफिस तिराहा और भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा।दिन के समय समस्त ई-रिक्षा वाहन चंडी चौक से चंडी चौकी तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

चंडी चौकी से 4.2 डायवर्जन प्वांईट तक वन-वे रहेगा।

4.2 से वाहन गौरीशंकर पार्किंग से हनुमान मंदिर तिराहा से चीला टी-प्वांइट होते हुए भीमगौड़ा बैराज चंडी चौक अंडरपास से होते हुए हरिद्वार आएंगे।चंडी देवी मंदिर से आटो, विक्रम,ई-रिक्शा 4.2डायवर्जन प्वांईट से गौरीशंकर पार्किंग से हनुमान मंदिर तिराहा से चीला टी-प्वांईट होते हुए भीमगौड़ा बैराज चंडी चौक अंडर पास से होते हुए हरिद्वार आएंगे। शिवमर्ति से वाल्मिकि चौक से पोस्ट आफिस तिराहा से गुजरांवाला से तुलसी चौक से देवपुरा चौक तक वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी।यातायात का दबाव बढ़ने पर चंडी चौक, शिवमूर्ति चौक,तुलसी चौक,बिल्केश्वर तिराहा से समस्त आटो,विक्रम,ई-रिक्शा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।