एनडीआरएफ ने सिखाए आपदाओं से निपटनें के गुर
हरिद्वार। रा.उ.मा.वि.मुबारिकपुर अलीपुर विकासखण्ड लक्सर में इंस्पैक्टर कपिल अहलावत एवं उनकी 10सदस्यों की टीम द्वारा सुदेश कुमार दराल(कमांडेट)15वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वावधान में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के अन्तर्गत आपदाओं से निपटने के लिए कक्षा 9व 10के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। ओवरव्य आफ एनडीआरएफ रोल और रिस्पोसिविलिटी ऑफ एनडीआरएफ हदयाघात होने पर उपाय(सीपीआर)गला चौक होने पर उपाय(एफबीएओ) ब्लीडिंग कंट्रोल इमरजेंसी व नॉनइमरजेंसी मूव इंप्रवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना फाया इमरजेंसी बाढ़ भूकम्प के दौरान क्या करें,क्या ना करें यह कर के दिखाया गया और इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस तथा रोप रेस्क्यू के बारे में प्रदर्शन किया गया।जिसमें विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं ने बढचढकर हिस्सा लिया,भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिर नये तरीके व गुर सिखने का प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय के हरी सिंह,सुनील कुमार,श्रीमती मीना खत्री व कार्यालय सहायक श्रीमती प्रिंयका और प्रयोगशाला सहायक मौ.शोएब आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने 15वीं वाहिनी राआमो बल रुद्रपुर उत्तराखण्ड के सुदेश कुमार दराल(कंमान्डेट)के तत्वावधान में एनडीआरएफ के 11सदस्यों की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को दिये गये उत्कृष्ठ प्रशिक्षण की खूब सराहना की।