शराब तस्करी कर रहा स्कूटी सवार गिरफ्तार
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने स्कूटी से शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 52टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। लालपुर नहर पटरी के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार को रोकर तलाशी ली तो स्कूटी में देशी शराब के पैकेट बरामद हुए।पूछताछ में स्कूटी सवार ने अपना नाम अखिलेश कुमार पुत्र सनेही लाल निवासी कुशा घाट चौक कोतवाली नगर बताया। शराब बरामद होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।