बजट आम लोगों के लिए बेहतर साबित सिद्ध होगा

 हरिद्वार। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत बजट के स्वागत करते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की पूर्व राष्ट्रीय सचिव रेखा नेगी ने कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए बेहतर साबित सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से आम वेतनभोगी जनता को जहाँ भारी राहत मिली है जिससे उनमें हर्ष की लहर है। वही महिलाओं,युवाओं व किसानों के हितों का ध्यान रखा गया है। इस बजट से जहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करने की दिशा में प्रयास किये गए है वही उससे देश की आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार होने का अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने इस बजट का आम जनता के लिए हितकारी बताते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए इस बजट को देश व आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।