संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल पहुचे परमार्थ निकेतन शिविर

विश्व शान्ति हवन में समर्पित की आहुतियाँ


प्रयागराज। वित्त,शहरी विकास एवं आवास मंत्री,संसदीय कार्यमंत्री, प्रेमचन्द अग्रवाल का आज परमार्थ निकेतन आश्रम में आगमन हुआ। इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से एक दिव्य भेंटवार्ता की।इस सम्मानजनक मुलाकात में प्रेमचन्द अग्रवाल ने स्वामी जी और साध्वी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने हिमालय की हरित भेंट, रूद्राक्ष का पौधा दोनों नेताओं को भेंट किया।श्री अग्रवाल ने विश्व शान्ति हवन में आहुतियाँ अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संस्कृति और आध्यात्मि कता के महत्व को साझा किया और महाकुम्भ की महत्ता पर विशेष जोर दिया। महाकुम्भ के आयोजन से जुड़े स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए, महाकुम्भ क्षेत्र की सफाई और सुरक्षा के बेहतरीन प्रबंधों की सराहना की।श्री अग्रवाल ने कहा कि महाकुम्भ के आयोजन में हर पहलू का विशेष ध्यान रखा गया है,जिससे देश-विदेश से आने वाले भक्तों को एक सुरक्षित,स्वच्छ और शांति पूर्ण वातावरण मिल सके। इस हेतु उन्होंने राज्य और केंद्र सरकारों का भूरि भूरि सराहना की। श्री अग्रवाल ने संगम में डुबकी लगायी।