आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा करेंगे विधायक कार्यालय के बाहर फायरिंग की जांच

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय के बाहर गोली चलाए जाने की घटना की जांच आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा करेंगे।घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आईपीएस स्तर के अधिकारी से जांच कराने का निर्णय लिया और जांच की कमान आईपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंपी है। सुरक्षित स्थान पर इस प्रकार से कार्यालय को टारगेट करते हुए गोली चलाए जाने की घटना में पुलिस की तरफ से कहीं कोई लैप्स तो नहीं था,इसकी भी जांच की जाएगी। 26/27 फरवरी की रात खानपूर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय के बाहर नकाबपोश द्वारा गोली चलाए जाने की घटना सामने आयी थी।प्रकरण में कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज है। जांच रिपोर्ट को गुण-दोष के आधार पर यथाशीघ्र तैयार किया जाएगा और जांच में जो भी दोषी होगा,उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एसएसपी प्रमेंन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि जनपद के किसी भी विधायक की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह काफी गंभीर प्रकृति का मामला है,क्या पुलिस का कोई लैप्स था या और कोई कारण,मेरे द्वारा प्रकरण में जांच बैठाई गई है,जो भी दोषी होगा कड़ी कार्रवाई करेंगे।